बाहर कचरा फेंकने पर होगी कार्रवाई : डीसी

संवाद सहयोगी बरनाला डंप पर खुद कचरा फेंकने पर होगी कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:30 AM (IST)
बाहर कचरा फेंकने पर होगी कार्रवाई : डीसी
बाहर कचरा फेंकने पर होगी कार्रवाई : डीसी

संवाद सहयोगी, बरनाला : शहर में रोजाना घरों, दुकानों, फास्टफूड कार्नर, सरकारी संस्थानों समेत 40 टन कचरा एकत्रित किया जाता है, जिसको सफाई कर्मचारी कचरा वाहन की जगह लोगों द्वारा नियमों की उलंघन करके बनाए डंप से इक्ट्ठा करके कूड़ा डंप पर छोड़ रहे है। इसका डीसी ने कड़ा संज्ञान लिया है। इससे जहां सफाई कर्मचारियों को परेशानी के साथ साथ कूड़ा डंप में जोखिम उठाना पड़ता है, परंतु लोग शहर की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे हैं। शहर में लोगों ने जगह-जगह गंदगी को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती अपना ली है। इसको लेकर नगर कौंसिल कचरा वाहन में कचरा के बिना खुले में कचरा फेंकने पर नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ एसडब्ल्यूएम एक्ट 2016 अधीन सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अपने घरों दुकानों का कचरा नगर कौंसिल के कचरा वाहन में ही डाला जाए घरों व दुकानों से कचरा सड़कों पर फेंकने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सफाई सेवक कचरा वाहन कर्मचारी लोगों द्वारा सहयोग न मिलने पर जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस स्लोगन को लेकर डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका के आदेश के तहत जिला प्रशासन द्वारा पक्का कालेज रोड आरओबी के नजदीक पाबंदी के फ्लैक्स लगाई गई है।

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने कहा कि नियमों की उल्लंधन करके लोगों द्वारा जगह जगह गंदगी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोग सफाई व्यवस्था में सफाई कर्मचारियों का साथ व शहर को सुंदर बनाए।

chat bot
आपका साथी