नगर कौंसिल कर्मी संघर्ष की राह पर, कल से प्रदर्शन

संवाद सहयोगी बरनाला नगर कौंसिल कर्मचारियों ने लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को लेकर धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:47 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:47 PM (IST)
नगर कौंसिल कर्मी संघर्ष की राह पर, कल से प्रदर्शन
नगर कौंसिल कर्मी संघर्ष की राह पर, कल से प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बरनाला : नगर कौंसिल कर्मचारियों ने लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को लेकर 28, 29 व 30 सितंबर को पूरे पंजाब में अर्थी फूंक प्रदर्शन करने का फैसला किया है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए सफाई सेवक यूनियन पंजाब के प्रदेश प्रधान अशोक सारवान व महा सचिव रामेश ने कहा कि किरत कानूनों में अवैध शोध करके नए कानून बनाए जा रहे हैं, पंजाब के कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर नहीं किया जा रहा, जुलाई 2018 से जुलाई 2020 तक पांच महंगाई भत्ते की कि किस्तों समेत 133 माह के पिछले बकाए को दबाने की कोशिश की जा रही है व उनकी अन्य मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया जा रहा। जिसके चलते उनको संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, संजीव रत्ती, शिव कुमार, भारत बेदी, प्रवीन मानसा, वजीरा भट्टी, गुलशन कुमार बरनाला, सोन धवन, विजय मुक्तसर, बिट्टू रामपुरा, नायब के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी