तर्कशील सोसायटी की चुनौती पूरी करने में असफल रहा मुकेश कुमार

तर्कशील सोसायटी की 23 शर्तों को पूरा करने वाली चुनौती में से एक शर्त को पूरा करने के लिए विगत छह फरवरी को आगरा के रहने वाले मुकेश कुमार ने एक लाख रुपये की जमानती राशि जमा करवाई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 03:07 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 03:07 PM (IST)
तर्कशील सोसायटी की चुनौती पूरी करने में असफल रहा मुकेश कुमार
तर्कशील सोसायटी की चुनौती पूरी करने में असफल रहा मुकेश कुमार

संवाद सहयोगी, बरनाला

तर्कशील सोसायटी की 23 शर्तों को पूरा करने वाली चुनौती में से एक शर्त को पूरा करने के लिए विगत छह फरवरी को आगरा के रहने वाले मुकेश कुमार ने एक लाख रुपये की जमानती राशि जमा करवाई थी। मुकेश ने दावा किया था कि उसके गुरु जी सील बंद करंसी नोट का नंबर अपनी रूहानी शक्ति से बताएंगे। सोसायटी के प्रमुख नेता मेघराज मित्र, राजा राम हंडियाया ने मुकेश कुमार को विश्वास दिलाया था कि यदि वह 30 अप्रैल तक अपनी इस शर्त को पूरा करने में कामयाब हो जाता है तो सोसायटी द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये का इनाम उसे दिया जाएगा। इस शर्त के लिए बकायदा रूप में तर्कशील सोसायटी के नेताओं व मुकेश कुमार में एक लिखित इकरारनामा भी हुआ था। तर्कशील सोसायटी के नेता अमित मित्र ने बताया कि मुकेश गोयल के पास इस शर्त को पूरा करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय था कितु वह अपनी इस शर्त को निर्धारित समय में पूरा नहीं कर सका व तर्कशील सोसायटी ने जमानती राशि के तौर पर मुकेश द्वारा जमा करवाई राशि जीत ली। इस राशि का सोसायटी के कार्यों हेतु उपयोग किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी