30 से अधिक युवाओं को लगाई कोरोना वैक्सीन

शुक्रवार को स्थानीय राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सेंटर में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:08 PM (IST)
30 से अधिक युवाओं को लगाई कोरोना वैक्सीन
30 से अधिक युवाओं को लगाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, तपा : शुक्रवार को स्थानीय राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सेंटर में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई। वैक्सीन टीम के इंचार्ज डाक्टर विक्की नारायण ने बताया के सरकार की हिदायतों के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कैंप में 30 से अधिक युवाओं को वैक्सीन लगाई गई।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए कोरोना वायरस जरूर लगवानी चाहिए। सरकार ने कोविशील्ड की दो डो•ा के बीच के अंतर को छह से आठ सप्ताह से बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया है। जिससे वैक्सीन की लगातार आ रही कमी में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन तेजी से फैल रहा है। जिससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। वैक्सीन लगवाने से शरीर में कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियों से लड़ने की भी शक्ति आती है व हमारा इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है।

इस मौके राधा स्वामी सत्संग सेंटर के इंचार्ज रजिदर कुमार लाडी, तेजी सिंह, भगत राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी