200 से अधिक लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी कोरोना रिस्पांस टीम पंजाब सूर्यवंशी खत्री व भगवान परशुराम सभा ने रेडीएंट प्लाजा आस्था कालोनी में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:54 PM (IST)
200 से अधिक लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन
200 से अधिक लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, बरनाला

प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी, कोरोना रिस्पांस टीम पंजाब, सूर्यवंशी खत्री व भगवान परशुराम सभा ने रेडीएंट प्लाजा आस्था कालोनी में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया। बारिश के बावजूद 200 से अधिक लोगों ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाई। सोसायटी की महिला विग की प्रधान बबीता जिदल, सूर्यवंशी खत्री सभा के महिला विग की प्रधान मनदीप वालिया व डा. दीपांश रत्न ने बताया कि आस्था कालोनी के एमडी दीपक सोनी, रेडीएंट प्लाजा के एमडी मदन लाल, लीला राम गर्ग आजाद मेडिकल हाल, महेश गुप्ता प्रिसिपल, डा. संजीव चंदेल, हसनप्रीत भारद्वाज, हिमांशु गौतम, राजेश भुटानी, आशा शर्मा, जिम्मी कांसल विशेष तौर पर पहुंचे। सोसायटी प्रधान सुखविदर व राहुल बाली ने समूची प्रबंधकीय टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल, डा. राजिदर सिगला, गुरदीप सिंह का भी सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। रेडीएंट प्लाजा के एमडी मदन लाल ने सभी के लिए रिफरेशमेंट का प्रबंध किया। राकेश जिदल, केवल कृष्ण गर्ग, सुखदीप कौर, हरदीप कौर, अमरजीत कौर, सुखविदर कौर, कुलदीप सिंह, हेमराज गर्ग, सुदर्शन धौला, मनोज वालिया आदि उपस्थित थे।

----------------- 12 मरीजों के घुटने बदलने के निश्शुल्क आपरेशन किए

संवाद सहयोगी, बरनाला

सेहत विभाग द्वारा मुफ्त सेहत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं। एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल ने बताया कि सेहत विभाग द्वारा विगत तीन माह में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 16,91,600 रुपये की लागत के 40 के करीब हड्डियों से संबंधित आपरेशन मुफ्त किए गए हैं।

डा. कौशल ने बताया कि सिविल अस्पताल में तैनात डाक्टर करण चोपड़ा ने अन्य आपरेशनों के साथ 12 सफल आपरेशन घुटने बदलने के मुफ्त किए हैं। सेहत विभाग द्वारा किसी भी मरीज के दाखिल होने समय सबसे पहले आयुष्मान भारत सरबत बीमा योजना के दायरे में आने संबंधी जांच की जाती है ताकि कोई भी सुविधा लेने से वंचित न रहे।

chat bot
आपका साथी