मिनिस्टीरियल कर्मियों ने खजाना अफसर के दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

जिले के मिनिस्टीरियल मुलाजिमों ने जिला प्रबंधकीय परिसर व फील्ड के समूह ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:36 PM (IST)
मिनिस्टीरियल कर्मियों ने खजाना अफसर के दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
मिनिस्टीरियल कर्मियों ने खजाना अफसर के दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बरनाला : जिले के मिनिस्टीरियल मुलाजिमों ने जिला प्रबंधकीय परिसर व फील्ड के समूह विभागों में दफ्तरों का बायकाट कर शुरू की हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही। मुलाजिमों ने जिला खजाना अफसर के दफ्तर के बाहर रोष प्रकट करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर जिला प्रधान तरसेम भट्ठल, महासचिव रविदर शर्मा ने कहा कि सरकार छठे वेतन आयोग की त्रुटियों से मुलाजिमों को काफी घाटा पड़ा है। इसका खामियाजा सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। पंजाब में मुलाजिम व पेंशनर्स की गिनती सात लाख के करीब है। यदि प्रत्येक मुलाजिम व पेंश्नर 10 व्यक्तियों को भी अपने समर्थन में लेने में सफल हो गए तो सरकार पर 70 लाख वोटर कम होने का दबाव बनेगा। पंजाब में समूचे मुलाजिमों व अफसरों को समान पे कमीशन की रिपोर्ट लागू होना चाहिए। सेवादार से लेकर क्लास वन तक एक जनवरी 2016 के समय प्राथमिक वेतन पर 2.74 से पे कमीशन की रिपोर्ट रिलीज होनी चाहिए। महासचिव रविदर शर्मा व जिला प्रधान रेशम सिंह ने संयुक्त तौर पर कहा कि पंजाब सरकार को छठे वेतन कमीशन की रिपोर्ट में संशोधन कर जारी करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि ऐसा न किया गया तो मुलाजिम तीखा संघर्ष करने को मजबूर होंगे। प्रांतीय कमेटी द्वारा 27 जून को किए जाने वाले संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मुलाजिमों ने कमेटी बनाकर हर दफ्तर का दौरा किया व सभी दफ्तरों का कार्य मुकम्मल ठप करवाया गया।

इस मौके पर बूटा सिंह, सतनाम सिंह, राज कुमार, कौर सिंह, बलविदर सिंह, गौरव शर्मा, अमनदीप सिंह, कुलविदर सिंह, हेमंत सिंह, मनदीप सिंह, मनोहर लाल, मुकंद सिंह, गुरजीत सिंह, हरजिदर सिंह, सरबजीत सिंह, जतिदरपाल सिंह, हरविदर सिंह, कुलविदर सिंह, मनप्रीत सिंह, गगन शर्मा, अमृत सिंह, गुरमीत सिंह, दीपक मित्तल, सुखपाल, साहिल कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी