मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल को मिली सीबीएसई से मान्यता

मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल को सीबीएसई से मान्यता मिल चुकी है। प्रिसिपल अन्नु शर्मा ने बताया कि मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल को अब सेकेंडरी स्तर तक सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता मिल चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:06 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:06 PM (IST)
मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल को मिली सीबीएसई से मान्यता
मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल को मिली सीबीएसई से मान्यता

संवाद सहयोगी, बरनाला

मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल को सीबीएसई से मान्यता मिल चुकी है। प्रिसिपल अन्नु शर्मा ने बताया कि मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल को अब सेकेंडरी स्तर तक सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता मिल चुकी है। मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल मिलेनियम ग्रुप के विश्व स्तरीय सीबीएसई स्कूलों का एक हिस्सा है जोकि पूरे भारत में 40 से अधिक शहरों में इसकी ब्रांचें हैं। इनका मिशन टेक्नोलाजी व नवीनकारी नीतियां उपयोग करके आगामी पीढि़यों को प्रभावशाली ढंग से शिक्षा देना है। स्कूल पूरी तरह एसी कैंपस है। एमडी गुरविदर सिंह बाजवा ने धन्यवाद करते कहा कि यह प्राप्ति स्कूल स्टाफ व अभिभावकों के सहयोग के चलते मिली है। उन्होंने स्कूल स्टाफ के सदस्यों के सहयोग, विश्वास व कार्य के लिए धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी