इंकलाबी केंद्र के सदस्यों ने मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस

संवाद सूत्र बरनाला इंकलाबी केंद्र पंजाब की बरनाला इकाई ने शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:30 PM (IST)
इंकलाबी केंद्र के सदस्यों ने मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस
इंकलाबी केंद्र के सदस्यों ने मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस

संवाद सूत्र, बरनाला : इंकलाबी केंद्र पंजाब की बरनाला इकाई ने शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया। इस दौरान सदस्यों ने सिविल अस्पताल से शहीद भगत सिंह चौंक तक चलकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूलों के हार डाले। इंकलाबी केंद्र की अमरजीत कौर व डॉ. राजिदरपाल ने कहा कि जब जब भी आम लोगों पर संकट के बादल छाए हैं, तब-तब शहीद भगत सिंह हमारे दरमियान उपस्थित हो गए हैं। आज केंद्र की सरकार किसानों से उनकी खेती छीनने के लिए कानून बना रही है तो भगत सिंह हजारों नौजवानों के रूप में हमारे साथ खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा जारी किए जा रहे काले कानूनों का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस अवसर पर गुरमीत सुखपुर, गुरदेव मांगेवाल, बलवंत उप्पली, नीलम रानी, केवलजीत कौर, महकदीप, बिक्कर सिंह, हरचरन सिंह, जसपाल चीमा, खुशविदरपाल, सुखविदर ठीकरीवाल, मास्टर गुलवंत सिंह, कुलवीर ठीकरीवाल के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी