किसानों को बीज बेचते समय पक्का बिल जरूर दें: कैंथ

मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. चरणजीत सिंह कैंथ ने एग्रो इनपुट्स डीलर्स एसोसिएशन के मुख्य वक्ता व जिला बरनाला के प्रधान गोकुल प्रकाश गुप्ता की अगुआई में बीज डीलरों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:45 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 03:45 PM (IST)
किसानों को बीज बेचते समय पक्का बिल जरूर दें: कैंथ
किसानों को बीज बेचते समय पक्का बिल जरूर दें: कैंथ

संवाद सूत्र, बरनाला

मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. चरणजीत सिंह कैंथ ने एग्रो इनपुट्स डीलर्स एसोसिएशन के मुख्य वक्ता व जिला बरनाला के प्रधान गोकुल प्रकाश गुप्ता की अगुआई में बीज डीलरों से बैठक की। किसानों को गेहूं व धान के फसली चक्कर से निकालकर अन्य फसलों की पैदावार संबंधी उत्साहित किया गया।

डा. कैंथ ने नरमे का बीज बेचते समय हर डीलर को खेतीबाड़ी विभाग व पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा मंजूरशुदा किस्मों के बीज बेचने की नसीहत दी। किसानों को बीज बेचते समय उन्हें पक्का बिल जरूर दें।

पंजाब के मुख्य वक्ता गोकुल प्रकाश गुप्ता ने कहा कि समूह डीलर पहले से ही खेतीबाड़ी विभाग की हिदायतों अनुसार अपना कारोबार करते हैं व आगामी समय में भी हर डीलर विभाग खेतीबाड़ी विभाग की हिदायतों मुताबिक कार्य करेगा। किसानों को मक्की, नर्मा व धान की बासमती किस्मों प्रति उत्साहित करने के लिए सरकार को इन फसलों की खरीद कम से कम समर्थन मूल्य पर करनी यकीनी बनानी चाहिए। एग्रो इनपुट्स डीलर्स एसोसिएशन ने किसानों को नरमे की सिफारिशशुदा किस्मों संबंधी जानकारी देने हेतु एक बैनर मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. चरणजीत सिंह कैंथ से जारी करवाया। इस मौके पर एडीओ डा. गुरचरण सिंह, दीपक बांसल, काला तपा, संदीप अरोड़ा, प्रदीप गर्ग, राजेश कुमार, आरके तपा, महेश कुमार , सुभाष गर्ग, कैलाश अरोड़ा, पंकज गोयल, गुरजंट सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी