चंडीगढ़ में दिए जा रहे धरने की तैयारी को लेकर की बैठक

महलकलां बरनाला भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की ब्लाक महलकलां इकाई के समूह अधिकारियों ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:07 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 04:07 PM (IST)
चंडीगढ़ में दिए जा रहे धरने की तैयारी को लेकर की बैठक
चंडीगढ़ में दिए जा रहे धरने की तैयारी को लेकर की बैठक

संवाद सूत्र, महलकलां, बरनाला : भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की ब्लाक महलकलां इकाई के समूह अधिकारियों व वर्करों की ब्लॉक स्तरीय मीटिग ब्लॉक प्रधान कुलविंदर सिंह गहल की अध्यक्षता में गुरुद्वारा छठी पातशाही कस्बा महलकलां में हुई।

मीटिग में जिला प्रधान ज्ञानी निरभय सिंह छीनीवाल, मीत प्रधान हाकम सिंह धालीवाल, महासचिव अजमेर सिंह हुंदल ने कहा केंद्र सरकार के फैसले से पंजाब की किसानी का कृषि का धंधा खत्म हो जाएगा, क्योंकि चेक सिस्टम खत्म करके सीधी अदायगी की जा रही है, जो कि किसानों व आढ़तियों के रिश्तों को तोड़ कर एक बड़ा हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा यूनियन के सूबा प्रधान बलवीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व में पंजाब मंडीकरण को तोड़ने से बचाने के लिए 24 फरवरी को सेक्टर-25 चंडीगढ़ में दिए जा रहे धरने की सभी तैयारियां किसानों के साथ मीटिंग करके मुकम्मल की जा चुकी है।

इस अवसर पर जगतार सिंह छीनीवाल, दरबारा सिंह, प्रचारक सचिव जगदेव सिंह टल्लेवाल, निर्मल सिंह चन्नणवाल, अमरीक सिंह, जोगिन्द्र सिंह मूंम के अलावा बड़ी संख्या में किसान नेता व वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी