गांव चीमा में किसान पर नकाबपोश युवकों ने किया हमला

गांव टल्लेवाल के थाना सदर अधीन आते गांव चीमा में अपने खेत में मौजूद किसान को दो अज्ञात युवकों ने लूट की नीयत से घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 03:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 03:04 PM (IST)
गांव चीमा में किसान पर नकाबपोश युवकों ने किया हमला
गांव चीमा में किसान पर नकाबपोश युवकों ने किया हमला

संवाद सहयोगी, बरनाला : गांव टल्लेवाल के थाना सदर अधीन आते गांव चीमा में अपने खेत में मौजूद किसान को दो अज्ञात युवकों ने लूट की नीयत से घायल कर दिया। किसान के बेटे कबड्डी खिलाड़ी कुलवीर सिंह ने बताया कि उसके पिता सुखपाल सिंह खेत में काम कर रहे थे। शाम को करीब साढ़े पांच बजे के करीब दो अज्ञात युवक जिनके मुंह बंधे हुए थे, मोटरसाइकिल पर पानी पीने के बहाने खेत में आए। उनमें से एक के हाथ में लोहे का सरिया था व दूसरा युवक पानी पीने लगा। दूसरे युवक ने बिना किसी बात किए सुखपाल सिंह को सरिया मारा। जब वह दोबारा सरिया मारने लगा तो उसके पिता ने युवक को पकड़ लिया। इतने में दूसरे युवक ने वहां पड़ी कही से वार कर दिया। उसके पिता ने इस वार से बचने के लिए अपना हाथ आगे कर दिया। कही के वार से उसके पिता की उंगलियां कट गई। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान आ गए। उन्हें देखकर उक्त युवक मोटरसाइकिल उठाकर फरार हो गए। सुखपाल सिंह को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया व इसकी सूचना पुलिस को दी। पक्खों-कैंचियां पलिस चौकी इंचार्ज कमलदीप सिंह ने बताया कि घायल किसान के बयान दर्ज कर लिए हैं।

chat bot
आपका साथी