दीक्षा जयंति व तिलक समारोह पर मंगलजाप

एसएस जैन सभा (रजि.) द्वारा आयोजित दीक्षा जयंति और तिलक समारोह की सर्वप्रथम मंगल जाप करते हुए सुरेंद्र मुनि द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों से भावों में निर्मलता उज्जवलता बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:29 PM (IST)
दीक्षा जयंति व तिलक समारोह पर मंगलजाप
दीक्षा जयंति व तिलक समारोह पर मंगलजाप

संवाद सूत्र, बरनाला

एसएस जैन सभा (रजि.) द्वारा आयोजित दीक्षा जयंति और तिलक समारोह की सर्वप्रथम मंगल जाप करते हुए सुरेंद्र मुनि द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों से भावों में निर्मलता उज्जवलता बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान की गई।

इसी क्रम में मधुर वक्ता जितेंद्र मुनि ने दीक्षा को जीवन की दशा व दिशा बदलने की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि गुरु पुष्कर परिवार में आचार्य आनंद के मुखारविद से आज 70 वर्ष अहमदनगर की धरती पर दीक्षा ग्रहण करने वाले राजस्थान के मार्बल उद्योग नगरी किशनगढ़ में जन्मे सुरेंद्र मुनि वर्तमान में यशस्वी संत व साहित्यकार के रूप में समाज में स्थापित हो चुके हैं। उनको हार्दिक मंगलकामनाएं देते डा. द्वीपेंद्र मुनि ने बैरागी जैनम जैन की दीक्षा यात्रा की मंगल भावना ग्रहण की। इसी मंगलमय अवसर पर पुष्पेंद्र मुनि ने धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर आगे आने की प्रेरणा दी।

मालेरकोटला से संघ के लाभार्थी गगन, संजय, पदम जैन की धर्म भावना की प्रशंसा की। डा. सुभाष जैन, ओम प्रकाश, जैन बदनी कलां द्वारा जैन ध्वज का ध्वजारोहण किया। जैन ज्वेलर्स परिवार द्वारा शोभायात्रा में सहयोग, भोजन प्रसाद में रमेश, ऊषा, भीमसेन जैन का योगदान रहा। कवि दर्शन मास्टर सुखदर्शन द्वारा भाव व्यक्त किए गए। जैन सभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार जैन, उपाध्यक्ष जगजीवन जैन, संरक्षक अचल जैन, महामंत्री भीमसैन जैन, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश जैन, श्री गुरु पन्ना चंदन जैन युवक मंडल के प्रधान रिषभ जैन, महामंत्री भुवन जैन, कोषाध्यक्ष भावित जैन, माता मोरा देवी मंडल के प्रधान नवीन जैन, महामंत्री मोनिका जैन, कोषाध्यक्ष मीनू जैन पन्ना चंदन युवा मंडल द्वारा अपूर्व सहयोग दिया गया।

chat bot
आपका साथी