कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति मुनादी करवाकर किया जा रहा जागरूक

तपा के नजदीकी गांवों दराज दराका ढिलवां उगोके सहित अन्य गांवों में मुनादी करके लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन करवाने संबंधी जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 02:38 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:38 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति मुनादी करवाकर किया जा रहा  जागरूक
कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति मुनादी करवाकर किया जा रहा जागरूक

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

तपा के नजदीकी गांवों दराज, दराका, ढिलवां, उगोके सहित अन्य गांवों में मुनादी करके लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन करवाने संबंधी जागरूक किया गया। बैठकें करके पंफलेट वितरित किए गए।

जिला मास मीडिया व सूचना अफसर कुलदीप सिंह मान व ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर गौतम ऋषि ने बताया कि जिले के विभिन्न गांवों में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों व अस्पतालों में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को मुफ्त वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है। 90 हजार से अधिक वैक्सीनेशन हो चुकी है। जिला प्रशासन व लोक संपर्क विभाग के सहयोग से गांव दराज में लोगों को जागरूक करने के लिए कम्युनिटी हेल्थ अफसर विक्की नारायण, एएनएम सुरिदर कौर, लोक संपर्क विभाग के गुरमिदर सिंह, अवनीत सिह, समाज सेवी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी