लवप्रीत सिंह खुदकुशी मामला : नेशनल हाईवे जाम करेंगे स्वजन व ग्रामीण

गांव गोविदपुरा धनौला के 23 वर्षीय लवप्रीत सिंह खुदकुशी मामले में पुलिस द्वारा आरोपित पत्नी बेअंत कौर व उसके परिवार पर कार्रवाई न करने से गुस्साए ग्रामीणों व किसान संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया व कैंडल मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 03:22 PM (IST)
लवप्रीत सिंह खुदकुशी मामला : नेशनल हाईवे जाम करेंगे स्वजन व ग्रामीण
लवप्रीत सिंह खुदकुशी मामला : नेशनल हाईवे जाम करेंगे स्वजन व ग्रामीण

जागरण संवाददाता, बरनाला

गांव गोविदपुरा धनौला के 23 वर्षीय लवप्रीत सिंह खुदकुशी मामले में पुलिस द्वारा आरोपित पत्नी बेअंत कौर व उसके परिवार पर कार्रवाई न करने से गुस्साए ग्रामीणों व किसान संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया व कैंडल मार्च निकाला।

संयुक्त किसान मोर्चा के जगसीर सिंह छीनीवाल, मृतक लवप्रीत के पिता बजविदर सिंह, माता रूपिदर कौर व गांव निवासियों ने पुलिस को चेतावनी देते कहा कि अगर सोमवार (26 जुलाई) तक आरोपित पत्नी बेअंत कौर व उसके परिवार पर केस दर्ज नहीं किया गया तो संयुक्त किसान मोर्चा अन्य संगठनों के साथ मिलकर धनौला में नेशनल हाईवे को जाम करेंगे।

एसपी पीबीआइ जगविदर सिंह चीमा ने कहा कि यह गंभीर मामला है। केस की जांच काफी गहराई से की जा रही है। केस को तैयार करने के लिए काफी सबूत अथवा कागजात एकत्र करते पड़ते हैं। जैसे ही जांच की प्रक्रिया पूरी होगी उसकी रिपोर्ट बनाकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी