बरनाला में बंद के कारण नहीं हुई दूध की सप्लाई, डेयरी भी रही बंद

कृषि सुधार कानूनों को लेकर किसानों ने 26 मार्च को मुकम्मल बंद रखा। किसानों के बंद के चलते शहर में दुकानों से लेकर दूध सप्लाई व राशन के लिए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 10:36 PM (IST)
बरनाला में बंद के कारण नहीं हुई दूध की सप्लाई, डेयरी भी रही बंद
बरनाला में बंद के कारण नहीं हुई दूध की सप्लाई, डेयरी भी रही बंद

संवाद सहयोगी, बरनाला : कृषि सुधार कानूनों को लेकर किसानों ने 26 मार्च को मुकम्मल बंद रखा। किसानों के बंद के चलते शहर में दुकानों से लेकर दूध सप्लाई व राशन के लिए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को सुबह दूध की सप्लाई नहीं पहुंची, वहीं दूध की डेयरी बंद के कारण दूध नहीं मिला। सुबह छह बजे होने वाली दूध की सप्लाई व डेयरी को बंद करवा दिया गया। वहीं दुकानदारों द्वारा बंद के कारण दुकानें नहीं खोली, जिस कारण लोगों को राशन को लेकर परेशानी झेलनी पड़ी। खेती कानूनों को रद करवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को बंद के आह्वान के चलते रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड बरनाला, सदर बाजार, फरवाही बाजार, हंडियाया बाजार, केसी रोड, पीसी रोड समेत तमाम बाजारों में तालाबंदी रखी गई व सन्नाटा पसरा रहा। बंद से चालकों को झेलनी पड़ी दिक्कत

बंद के दौरान बरनाला संगरुर नेशनल हाईवे, बठिडा, रायकोट, बाजाखाना समेत तमाम हाईवे पर किसानों द्वारा चक्का जाम किया गया। जिस कारण वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूर से आने वाले वाहन चालकों को गांव में से होकर गुजरना पड़ा, जिस कारण रास्ता भटकने के कारण उन्हें परेशानी हुई। सुरक्षा के मद्देनजर 1100 पुलिस मुलाजिम रहे तैनात

एसएसपी संदीप गोयल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन बरनाला पर डीएसपी सिटी लखवीर सिंह टीवाना, थाना सिटी मुखी लखविदर सिंह समेत दंगा विरोधी बल तैनात रहा। इसी प्रकार तपा में एसपी पीबीआइ जगविदर सिंह चीमा एसएसपी संदीप गोयल के आदेश पर थाना तपा के प्रभारी जगजीत सिंह व डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ समेत पुलिस कर्मचारियों की टीम के साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर तैनात रहे। इसके साथ जिले में थाना स्तर पर थाना प्रभारियों द्वारा सुरक्षा बनाई रखी गई। जिले में 1100 पुलिस कर्मचारी तैनात रहे।

chat bot
आपका साथी