घर से एलसीडी, जेवर व नकदी चोरी

थाना सिटी वन बरनाला पुलिस ने घर से कीमती सामान चोरी के आरोप में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:24 PM (IST)
घर से एलसीडी, जेवर व नकदी चोरी
घर से एलसीडी, जेवर व नकदी चोरी

जागरण संवाददाता, बरनाला

थाना सिटी वन बरनाला पुलिस ने घर से कीमती सामान चोरी के आरोप में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया है। थाना बरनाला के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लखविदर सिंह ने बताया कि पुलिस चौंकी बस स्टैंड बरनाला के एएसआइ चमकौर सिंह ने अमृतपाल कौर निवासी गांव बख्तगढ़ हाल आबाद 16 एकड़ बरनाला के बयान दर्ज किए थे। पीड़िता ने बताया कि 23, 24 मई की रात वह अपने गांव गई हुई थी। चोर उसके घर में घुसे और एक एलसीडी, सोने-चांदी के जेवर और 10,000 रुपये नकद चुराकर फरार हो गए। ---------------

अलग-अलग जगहों से चार मोटरसाइकिल चोरी बरनाला : बरनाला शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चार बाइक चोरी हो गए हैं। थाना सिटी वन बरनाला के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लखविदर सिंह ने बताया कि 22 एकड़ बरनाला निवासी निर्मल सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि 11 जून की रात उसकी सीटी 100 मोटरसाइकिल पीबी19बी8571 उसके घर के आगे से चोरी हो गई। इसी तरह ढिल्लों नगर बरनाला निवासी चंद्रशेखर की हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल पीबी19पी8997 वीआरसी मॉल के पास से चोरी हो गई। बस स्टैंड बरनाला के रहने वाले भगवंत राय की होंडा ट्विस्टर मोटरसाइकिल पीबी19जी8779 चोरी हो गई। 11 जून को परमजीत सिंह निवासी लखी कॉलोनी, बरनाला की सप्लेंडर मोटरसाइकिल पीबी12जेड2916 चोरी हो गई। पुलिस ने सभी चोरी हुए बाइक संबंधी केस दर्ज कर लिया है। --------------- घर से दस्तावेज, बर्तन व कपड़े की चोरी, 5 नामजद बरनाला : थाना ठुल्लीवाल पुलिस ने घर की दीवार तोड़कर सामान खुर्दबुर्द करने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। बलजिदर कौर निवासी मंगेवाल ने पुलिस को बयान दर्ज कराया कि वह पहले से ही अपने परिवार के साथ अलग मकान में रह रही है। 11 जून की शाम को जब वह अपने घर लौटी तो देखा कि उसके घर की दीवार को तोड़कर उसका जेठ बलवीर सिंह घर में रखा कीमती सामान चुरा कर घर को ताला लगा दिया था। एएसआइ बलजिदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने जेठ बलवीर सिंह, सुखदीप सिंह, परमजीत कौर, नाजर सिंह व काका सिंह निवासी मंगेवाल पर सामान चुराने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी