आंधी ने उखाड़े किसानों के टेंट

संवाद सहयोगी बरनाला शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे बारिश के बाद तेज हवा आंधी में बदल गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:20 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:20 PM (IST)
आंधी ने उखाड़े किसानों के टेंट
आंधी ने उखाड़े किसानों के टेंट

संवाद सहयोगी, बरनाला : शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे बारिश के बाद तेज हवा आंधी में बदल गई। शहर में आई आंधी से रेलवे स्टेशन बरनाला पर किसानों द्वारा तीन दिनों से जारी पक्का मोर्चा को लेकर लगाए टेंट, पंखे गिर गए। जिसके बाद देखते ही देखते रेलवे ट्रैक पर लगाए टेंट बिछ गए व किए गए प्रबंध पानी में बह गए। आंधी से गिरे टेंट से जान माल का नुकसान होने से बच गया, परंतु जमीन पर बिछाई गंदा व दरी भीग गई। किसानों द्वारा देर रात रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में आराम किया व कुछ किसान प्लेटफार्म पर शैड के नीचे आ बैठे। शनिवार को सुबह ही किसानों द्वारा पक्का मोर्चा को लेकर रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन को लेकर पानी में बहे प्रबंधों को फिर से प्रबंध करवाए गए। टेंट का काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा गिरे टेंट फिर से लगाए गए व पंखे लगाकर मोर्चा में किसानों की सुविधा बनाई गई।

शनिवार को 66केवी ग्रिड में जरुरी मरम्मत के चलते पूरे शहर में बिजली गुल रही। जिससे ज्यादा असर किसानों के धरने पर देखने को मिला। वहीं लोगों को घरेलू कामकाज से लेकर अन्य परेशानी झेलनी पड़ी। किसानों द्वारा बिजली ना आने की सूरत पर किराए पर जेनरेटर का प्रबंध किया गया, वहीं 40 लीटर डीजल का प्रबंध किया गया। किसान गुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह ने कहा कि चाहे आंधी हो, चाहे तूफान किसानों का संघर्ष कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष बिल रद तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी