डीईओ बरनाला ने सभी सरकारी स्कूलों को कोविड टेस्टिग में तेजी लाने के आदेश दिए

लुधियाना के दो सरकारी स्कूलों में 20 के करीब विद्यार्थियों के कोविड से संक्रमित पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने कोविड टेस्टिग की प्रक्रिया को बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। राज्य भर के स्कूलों में प्रतिदिन दस हजार बच्चों का कोविड टेस्टिग करने का लक्ष्य रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 03:09 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 03:09 PM (IST)
डीईओ बरनाला ने सभी सरकारी स्कूलों को कोविड टेस्टिग में तेजी लाने के आदेश दिए
डीईओ बरनाला ने सभी सरकारी स्कूलों को कोविड टेस्टिग में तेजी लाने के आदेश दिए

जागरण संवाददाता, बरनाला

लुधियाना के दो सरकारी स्कूलों में 20 के करीब विद्यार्थियों के कोविड से संक्रमित पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने कोविड टेस्टिग की प्रक्रिया को बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। राज्य भर के स्कूलों में प्रतिदिन दस हजार बच्चों का कोविड टेस्टिग करने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी बरनाला सर्वजीत सिंह तूर ने सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए कोविड टेस्टिग करवाने के आदेश दिए हैं। जिले के सभी स्कूलों में कोविड नोडल अफसर के साथ मिलकर विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ के कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी बरनाला सर्वजीत सिंह तूर व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संधू पत्ती बरनाला के प्रिसिपल स्टेट अवार्डी डाक्टर आरपी सिंह बताया कि जिला बरनाला के करीब 250 विद्यार्थियों का कोविड टेस्ट किया गया है, विभिन्न स्कूल से प्रतिदिन विद्यार्थियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अभी तक सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी