कोरोना के चलते कीवी व कच्चे नारियल के दामों में भारी वृद्धि

कोरोना संक्रमण के चलते फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। अब थोक और रिटेल के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है क्योंकि सबसे ज्यादा उछाल कीवी फल व कच्चे नारियल में आया है। यह फल 60 से 80 रुपये प्रति पीस लोगों को रिटेल में मिल रहा है। दोनों पौष्टिक होने के साथ-साथ इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:10 AM (IST)
कोरोना के चलते कीवी व कच्चे नारियल के दामों में भारी वृद्धि
कोरोना के चलते कीवी व कच्चे नारियल के दामों में भारी वृद्धि

हेमंत राजू, बरनाला : कोरोना संक्रमण के चलते फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। अब थोक और रिटेल के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है, क्योंकि सबसे ज्यादा उछाल कीवी फल व कच्चे नारियल में आया है। यह फल 60 से 80 रुपये प्रति पीस लोगों को रिटेल में मिल रहा है। दोनों पौष्टिक होने के साथ-साथ इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक हैं।

कोरोना काल में एक ओर जहां रोजी-रोटी के साधन कम हुए हैं, वहीं दूसरी ओर महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। बाजार बंद हैं, औद्योगिक गतिविधियों पर ताले पड़े हैं। ऐसे में लोगों के सामने अनेक कठिनाई हो रही। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले दशहत पैदा कर रहे हैं। डाक्टर भी अच्छे खानपान की सलाह दे रहे हैं। मौसमी फल आहार में लेने की सलाह दी जा रही है।

इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक माना जाने वाला फल कीवी की मांग तेजी से बढ़ रही है। वैसे तो यह फल कम ही मात्र में बाजार में रहता है, लेकिन अचानक मांग बढ़ने से काफी ऊंचे दामों पर मिल रहा है। थोक और रिटेल दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आलम यह है कि यह फल अब थोक में भी प्रति पीस के आधार पर मिल रहा है। रिटेल में कीवी प्रति पीस 60 से 80 रुपये में दिया जा रहा है। वहीं कच्चा नारियल प्रति पीस 80 रुपये का दिया जा रहा है, जबकि सामान्य दिनों में यह फल मात्र 20 से 30 रुपये प्रति पीस में मिलता था। फल विक्रेता गुरवीर का कहना है कि फलों की मांग बढ़ रही है, जिसके चलते पूर्ति करना मुश्किल हो रहा है। थोक दाम भी बढ़े हैं। किवी और कच्चे नारियल की डिमांड सबसे अधिक हैं। चीकू के दाम 100 के पार

मरीजों के लिए लाभकारी माना जाने वाला चीकू 100 रुपये प्रति किलो को पार कर गया है। थोक में चीकू 80 और रिटेल में 100-110 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। जबकि 15 दिन पहले इस फल के दाम 60 रुपये प्रति किलो थे।

विटामिन सी वाले फल महंगे

विटामिन सी वाले फलों के दामों में उछाल जारी है। मौसमी, अनार, संतरा, नींबू के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। रिटेल में अनार 250 रुपये प्रति किलो, मौसमी और संतरा 100 से 120 रुपये प्रति किलो, नींबू 200 रुपये प्रति किलो, अंगूर 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। इनके दामों में एक सप्ताह में 20 रुपये प्रति किलो से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। नारियल पानी 30 रुपये प्रति पीस एक माह पहले था जो अब 80 रुपये प्रति पीस है। फल दो महीने पहले व अब भाव

फल का नाम पहले अब भाव रुपये प्रति किलो

सेब 100 220

अनार 100 125

अंगूर 40 100

संतरा 70 90

मुसम्मी 50 110

कीवी 300 1000

chat bot
आपका साथी