कालका मेल वाडमेर-हरिद्वार-ऋषिकेश में तबदील

हिदू तीर्थ यात्रियों के लिए आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार एक पवित्र स्थान है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:22 PM (IST)
कालका मेल वाडमेर-हरिद्वार-ऋषिकेश में तबदील
कालका मेल वाडमेर-हरिद्वार-ऋषिकेश में तबदील

जागरण संवाददाता, बरनाला : हिदू तीर्थ यात्रियों के लिए आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार एक पवित्र स्थान है। जहां पर उत्तर भारत के दूर-दूर स्थानों से लोग हरिद्वार पहुंचते हैं। इसके लिए साधनों की कमी के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था क्योंकि पांच राज्यों को जोड़ने वाली एक ही इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी होने की वजह से भारी भीड़ रहती थी। इसके लिए रेलवे ने सदियों से चल रही कालका मेल गाड़ी संख्या-04888-87 को दो हिस्सों में बांटकर आधी गाड़ी कालका और आधी गाड़ी हरिद्वार सात-सात डिब्बों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही थी। इस कारण अंबाला में गाड़ी का काफी समय बर्बाद होता था और तीर्थ यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता था। इसके मद्देनजर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल व डीआरएम अंबाला मंडल गुरिदरमोहन सिंह के प्रयत्नों से अब पूरी गाड़ी कालका मेल को वाडमेर-हरिद्वार-ऋषिकेश तक तबदील कर दिया गया है। इसमें पांच स्लिपर कोच, थर्ड एसी पांच कोच, एसटी टायर एक कोच, जनरल कोच चार, हाफ जनरल दो व इस तरह 17 डिब्बों के साथ यह गाड़ी पांच राज्यों से गुजरकर चलने वाली अपनी गंतव्य पर पहुंचेगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी। अब बरनाला में गाड़ी संख्या 04888 रात 12.42 आकर 12.44 पर रवाना होगी और हरिद्वार 7.50, ऋषिकेश 9.40 बजे पहुंचेगी और वापसी में ऋषिकेश से गाड़ी संख्या 04887 शाम 7.25 बजे रवाना होगी और हरिद्वार से रात 8.35 बजे पहुंचकर नौ बजे रवाना होगी और बरनाला में यह गाड़ी रात 2.58 बजे आएगी। इस अवसर पर डीआरयूसीसी सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता धीरज, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बांसल नाणा, सूर्यवंशी खत्री सभा के अध्यक्ष सुखविदर भंडारी ने महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल व डीआरएम अंबाला मंडल गुरिदरमोहन सिंह का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी