लड़कों की आठ और लड़कियों की चार टीमें ले रहीं हिस्सा

बरनाला एसएसपी हरजीत सिंह के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस प्रशासन व सांझ केंद्र बरनाला का टूर्नामेंट शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 11:07 PM (IST)
लड़कों की आठ और लड़कियों की चार टीमें ले रहीं हिस्सा
लड़कों की आठ और लड़कियों की चार टीमें ले रहीं हिस्सा

संवाद सहयोगी, बरनाला : एसएसपी हरजीत सिंह के दिशानिर्देशानुसार जिला पुलिस प्रशासन व सांझ केंद्र बरनाला ने कस्बा भदौड़ से कबड्डी लीग शुरू करवाया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिला पुलिस प्रशासन व सांझ केंद्र बरनाला द्वारा आयोजित कबड्डी लीग में लड़कों की 8 टीमें बरनाला, बख्तगढ़, धौला, भदौड़, रजिया, गुरम, दानगढ़ व लड़कियों की 4 टीमें चीमा, बरनाला, रजिया व महलकलां हिस्सा ले रही हैं। एसएसपी ने बताया कि युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने व अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है। 15 दिसंबर को महलकलां में कबड्डी लीग करवाई जाएगी व 19 दिसंबर तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कबड्डी लीग का मकसद युवाओं को तंदुरुस्त बनाना व खेलों की तरफ आकर्षित करना है। आज की युवा पीढ़ी खेलों से दूर भाग रही है, जिसके मकसद से उनकी तरफ से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। इससे पहले सांझ केंद्र के अंतर्गत पुलिस प्रशासन पुस्तक मेला, आर्ट गैलरी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर चुका है।

chat bot
आपका साथी