किसानों ने लाकडाउन के विरोध के लिए तैयारी पूरी की

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए आज करेगी प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:45 PM (IST)
किसानों ने लाकडाउन के विरोध के लिए तैयारी पूरी की
किसानों ने लाकडाउन के विरोध के लिए तैयारी पूरी की

जागरण संवाददाता, बरनाला : केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा रेलवे स्टेशन बरनाला के बाहर पार्किंग स्थल के समक्ष किसानों का रोष धरना शुक्रवार को 219वें दिन में प्रवेश कर गया। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। इसी प्रकार टोल प्लाजा महलकलां व टोल प्लाजा बड़बर व भाजपा के जिला प्रधान यादविदर शैंटी के आवास के बाहर शुक्रवार को रोष धरना जारी रहा। धरने को संबोधित करते करनैल सिंह गांधी, पवित्र सिंह लाली, सरपंच गुरचरण सिंह सुरजीतपुरा, गुरदेव मांगेवाल, मेला सिंह कट्टू, नछतर सिंह सहौर, गुरप्रीत सिंह रूड़ेके, बाबू सिंह खुड्डी कलां, दर्शन सिंह रायसर, गोरा सिंह ढिलवां, चरणजीत कौर, हरचरण सिंह चन्ना, दर्शन सिंह हरगढ़ ने कहा कि लगातार एक वर्ष से कोरोना बीमारी के केस सामने आ रहे हैं, किंतु सरकारें ध्यान नहीं दे रही हैं। अब लाकडाउन करके लोगों से उनकी रोजी-रोटी नहीं बल्कि आर्थिक तौर पर कमजोर करके उन्हें शिक्षा व सेहत जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित करना चाह रही है। इसलिए आज लाकडाउन व पुलिस द्वारा जबरी दुकानें, कारोबार व रेहड़ियां बंद करवाने के एक्शन का विरोध किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी