जिम व सैलून मालिकों ने डीसी को दिया ज्ञापन

स्थानीय जिम व सैलून मालिकों ने सीनियर अकाली नेता दविदर सिंह बीहला की अगुआई में डिप्टी कमिश्नर को दुकानें खोलने संबंधी ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:27 PM (IST)
जिम व सैलून मालिकों ने डीसी को दिया ज्ञापन
जिम व सैलून मालिकों ने डीसी को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, बरनाला

स्थानीय जिम व सैलून मालिकों ने सीनियर अकाली नेता दविदर सिंह बीहला की अगुआई में डिप्टी कमिश्नर को दुकानें खोलने संबंधी ज्ञापन दिया। दविदर बीहला ने कहा कि जहां सभी को इस महामारी से बचने की जरूरत है वहीं इस बात का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि देश में भूखमरी के हालात पैदा न हों। बीहला ने रोष जताया कि जहां विदेशी सरकारें अपने लोगों की आर्थिक तौर पर सहायता कर रही हैं वहीं हमारे देश में राहत फंडों का दुरुपयोग हो रहा है। राज्य के विधायक, सांसद या अन्य मंत्री क्यों नहीं अपना वेतन जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोग कर रहे। शिरोमणि कमेटी ने बहुत जगह वह कार्य किए हैं, जिनकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की बनती है। मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता आपसी तकरारबाजी में उलझे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी