आइटीआइ इंप्लाइज एसोसिएशन ने मांगें पूरी करने की मांग की

आइटीआइ इंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक सर्कल प्रधान चेत सिंह जलूर की प्रधानगी में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:43 PM (IST)
आइटीआइ इंप्लाइज एसोसिएशन ने मांगें पूरी करने की मांग की
आइटीआइ इंप्लाइज एसोसिएशन ने मांगें पूरी करने की मांग की

संवाद सहयोगी, बरनाला

आइटीआइ इंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक सर्कल प्रधान चेत सिंह जलूर की प्रधानगी में हुई। अपने संबोधन में पंजाब के महासचिव जरनैल सिंह चीमा ने कहा कि बिजली मुलाजिम एकता मंच की चंडीगढ़ में चेयरमैन से जो बैठक हुई थी उसमें चेयरमैन ने कहा था कि जब पंजाब सरकार ने वेतन आयोग की रिपोर्ट जारी की तो पंजाब राज पावरकाम उसे बकाया सहित जारी करे। इंजी. गुरलाभ सिंह ने कहा कि विभाग में आइटीआइ होल्डरों से सरकार धक्का कर रही है। विभाग में कई लाइनमैन रिटायर्ड हो चुके हैं। इस समय विभाग ने लाइनमैन के सेव विवरण जनरल के 17900 तक व एससी के 18 हजार तक मांगे हुए हैं कितु अभी तक तरक्की नहीं दी। प्रगट सिंह ने डीए की बकाया किश्तें देने, पे बैंड जेपी 2011 से देने की मागं की। रणजीत कुमार, रूपिदर सिंह, कृपाल सिंह, जरनैल भगतपुरा, चमकौर सिंह, सुखपाल सिंह, संदीप सिंह, बलजीत सिंह, कमलजीत सिंह, रणजीत सिंह, जगराज सिंह, राम प्यारा सिंह, कवल किशोर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी