हैपेटाइटिस जानलेवा, जागरूकता जरूरी : एसएमओ

स्थानीय सिविल सर्जन दफ्तर के ट्रेनिग अनेक्सी हाल में विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:42 PM (IST)
हैपेटाइटिस जानलेवा, जागरूकता जरूरी : एसएमओ
हैपेटाइटिस जानलेवा, जागरूकता जरूरी : एसएमओ

संवाद सहयोगी, बरनाला

स्थानीय सिविल सर्जन दफ्तर के ट्रेनिग अनेक्सी हाल में विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया। जिला परिवार भलाई अफसर डा. नवजोतपाल सिंह भुल्लर ने सेहत कर्मियों व नर्सिंग छात्राओं को बताया कि हैपेटाइटिस से बचाव के लिए जागरूक होना बेहद जरूरी है। अन्य को भी इससे बचाव और इस के भयानक परिणाम संबंधी जानकारी होनी चाहिए।

हैपेटाइटिस जिगर की बीमारी है, जो कि वायरस के कारण फैलती है और यह खतरनाक और जानलेवा हो सकती है। एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल ने बताया कि हैपेटाइटिस का टेस्ट सर्जरी से पहले, दांतों के इलाज समय, हायमोडायआलसिस मौके पर रक्तदान मौके जरूर करवाना चाहिए। उच्च जोखिम वाले मरी•ाों, टैटू गुदवाने वाले, गर्भवती महिलाओं व हेल्थ केयर प्रसोनल को यह टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।

जिला एपिडामोलोजिस्ट डा. मुनीश कुमार ने बताया कि हैपेटाइटिस ए व ई दूषित पानी पीने, खराब फल खाने, मक्खियों द्वारा दूषित फल या खाना खाने या बिना हाथ धोए खाना खाने से फैलता है। इसके लक्षण बुखार और मांसपेशियों में दर्द, भूख न लगना और उलटी आना, पेशाब का रंग पक्का पीला होना, कम•ाोरी महसूस करना और जिगर खराब होना आदि हो सकते हैं।

इस मौके कुलदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरमेल सिंह ढिल्लों, बचित्र सिंह, सुरिदर सिंह, विपन, जगजीत सिंह, किरणदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी