महाराजा अग्रेसन के नाम पर एयरपोर्ट बनाना सराहनीय : प्रवीण सिगला

बरंनाला केंद्र व राज्य सरकार को सबसे अधिक टैक्स देने वाले अग्रवाल समाज के संस्थापक की याद में बनेगा एयरपोर्अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:07 PM (IST)
महाराजा अग्रेसन के नाम पर एयरपोर्ट बनाना सराहनीय : प्रवीण सिगला
महाराजा अग्रेसन के नाम पर एयरपोर्ट बनाना सराहनीय : प्रवीण सिगला

संवाद सहयोगी, तपा : केंद्र व राज्य सरकार को सबसे अधिक टैक्स देने वाले अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसैन जी के नाम पर हरियाणा के हिसार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाना अग्रवाल समाज को मोदी सरकार की सबसे बड़ी देन है। यह विचार पंजाब प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के जिला प्रधान प्रवीण सिगला ने पत्रकारों से बातचीत करते प्रकट किए। प्रवीण सिगला ने खट्टर सरकार का धन्यवाद करते कहा कि हिसार नजदीक सैकड़ों वर्ष पहले एक नगर अग्रोहा का निर्माण किया था। जिसमें उनकी तरफ से एक-एक रुपये की परंपरा कायम की हुई थी व उस समय से अग्रोहा नगर के सभी परिवार खुश रहते हैं, जो आज अग्रोहा धाम से प्रसिद्ध है किंतु समय की सरकार द्वारा अग्रवाल समाज को व इस धाम को दर किनार किया हुआ था कितु आज केंद्र की मोदी सरकार ने हिसार में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को महाराजा अग्रसैन के नाम पर बनाना अग्रवाल समाज को मान-सम्मान देना एक प्रशंसनीय कदम है। पंजाब प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन में विशेष तौर पर पहुंचे महा कोवंड़ संघ के प्रधान त्रिलोचन बांसल ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार ने व्यापारियों व अग्रवाल समाज के लोगों को दर किनार किया है। अग्रवाल समाज को आगे ले जाने के लिए खुद ही प्रयत्न करना होगा। मांग की कि अग्रोहा धाम में रेलवे स्टेशन बनाया जाए।

उन्होंने पंजाब की कैप्टन सरकार से भी मांग की कि पंजाब के सभी जिला हेडक्वार्टरों से सरकारी बसों का रूट भी अग्रोहा धाम के दर्शन के लिए जल्द शुरु किया जाए। इस मौके भूषण घड़ैला, दीपक गर्ग, अशोक गोयल, सतपाल गर्ग आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी