बरनाला में 2.28 एमटी गेहूं की आमद

जिले की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद निर्विघ्न जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:49 PM (IST)
बरनाला में 2.28 एमटी गेहूं की आमद
बरनाला में 2.28 एमटी गेहूं की आमद

संवाद सहयोगी, बरनाला

जिले की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद निर्विघ्न जारी है। किसान साधू सिंह पुत्र राम सिंह निवासी जलूर ने बताया कि वह 100 क्विटल गेहूं 19 अप्रैल को खरीद केंद्र नंगल शैलर में लेकर आए थे। कुछ घंटों बाद ही बोली लग गई।

किसान जसवंत सिंह निवासी मौड़ मकसूदां ने बताया कि वह जैमल सिंह वाला खरीद केंद्र में 150 क्विटल गेहूं लेकर आया था। शाम तक खरीद हो गई। उन्होंने मंडी में खरीद प्रबंधों पर संतुष्टि प्रकट करते कहा कि नमी रहित फसल की खरीद में कोई दिक्कत नहीं आ रही है ।

जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर अतिदर कौर ने बताया कि 19 अप्रैल तक जिले की अनाज मंडियों में 2,28,778 मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं की आमद हुई है व 1,76,026 मीट्रिक टन गेहूं की विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद की जा चुकी है। गेहूं की लिफ्टिग भी साथ के साथ चल रही है।

फूड सप्लाई विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अजयवीर सिंह सराओं ने हंडियाया अनाज मंडी का दौरा किया। जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर अतिदर कौर ने उन्हें खरीद प्रबंधों संबंधी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी