श्यामा मैं तेरी पतंग.. पर झूमे श्रद्धालु

श्री चितपूर्णी मंदिर बबरांवाले के स्थापना दिवस को लेकर 25 जनवरी को श्री रामायण के पाठ आरंभ किए गए जिनका 26 जनवरी को भोग डाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:22 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:22 AM (IST)
श्यामा मैं तेरी पतंग.. पर झूमे श्रद्धालु
श्यामा मैं तेरी पतंग.. पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सूत्र, बरनाला

श्री चितपूर्णी मंदिर बबरांवाले के स्थापना दिवस को लेकर 25 जनवरी को श्री रामायण के पाठ आरंभ किए गए, जिनका 26 जनवरी को भोग डाला गया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और नतमस्तक हुए। यह स्थापना दिवस माता करमजीत देवा के नेतृत्व में मनाया गया।

पंडित सूर्यकांत शास्त्री द्वारा भजन संध्या की गई। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालुओं ने नाच गाकर आनंद लिया और सुंदर-सुंदर भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया गया। भजन गायक पंडित सूर्यकांत शास्त्री ने श्यामा मैं तेरी पतंग, नी मैं नचना श्याम दे नाल, चितापूर्णी माई मेरी चिता हर लो समेत विभिन्न भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया।

श्री रामायण जी के पाठ के भोग के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारा चलाया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद लिया गया।

------------------- धन संग्रह अभियान के तहत किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

संवाद सूत्र, बरनाला

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को लेकर धन संग्रह अभियान शुरू किया गया है। हिदू संगठनों और राम भक्तों द्वारा शामिल होकर धन संग्रहित किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत श्री रामलीला ग्राउंड पुराना बाजार बरनाला धरनी न्यूज एजेंसी के समक्ष श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सैकड़ों की संख्या में हिदू और रामभक्त उपस्थित हुए। श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

बजरंग दल के नीलमणि समाधिया, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के महाराज श्रीनिवास, आरएसएस के राम कुमार व्यास, एडवोकेट दीपक जिदल ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण चल रहा है जिसको लेकर धन संग्रह अभियान शुरू किया गया है और घर-घर जाकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। श्रीराम मंदिर निर्माण में हर हिदू और रामभक्त अपना सहयोग दें ताकि मंदिर निर्माण में कोई कमी न रहे।

chat bot
आपका साथी