महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला

सूर्यवंशी खत्री सभा बरनाला ने महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती मनाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 03:54 PM (IST)
महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला
महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला

जागरण संवाददाता, बरनाला

सूर्यवंशी खत्री सभा बरनाला ने महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती मनाई। सभा की मुख्य सरपरस्त नीरज बाला दानिया ने कहा कि महाराणा प्रताप का जन्म नौ मई 1540 को मेवाड़ के सूर्यवंशी राजपुताना खत्री परिवार में हुआ, वह सारी जिदगी मुगलों के साथ लड़ते रहे , परंतु उन्होंने हार नहीं मानी। प्रधान सुखविदर भंडारी ने भी महाराणा प्रताप के बारे में विचार पेश किए। तारा चंद चोपड़ा, मनदीप वालिया, तेजिदर चंडोहक, मनोज वालिया, हरदीप कौर चंडोहक, कर्म सिंह भंडारी, सुदेश भंडारी, मनदीप घई, नवदीप सिंह,सतिदर कपूर, मनदीप वर्मा, शिमला सहगल, राजिदर दुआ, बबीता जिदल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी