किसानों का धरना टोल प्लाजा व रेलवे स्टेशनों पर जारी

संवाद सहयोगी बरनाला कृषि सुधार कानून के विरोध में एक सप्ताह से किसान महलकलां व बड़बर में जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:09 AM (IST)
किसानों का धरना टोल प्लाजा व रेलवे स्टेशनों पर जारी
किसानों का धरना टोल प्लाजा व रेलवे स्टेशनों पर जारी

संवाद सहयोगी, बरनाला : कृषि सुधार कानून के विरोध में एक सप्ताह से किसान महलकलां व बड़बर टोल प्लाजा, हंडिआया रोड व बाजाखाना रोड पर दो मार्ट, जिले के आधा दर्जन पेट्रोल पंप समेत रेलवे स्टेशन पर धरना लगाकर बैठे हैं। हंडिआया रोड पर शापिंग माल के गेट पर धरना लगाया गया है, जिस कारण ग्राहक रोजाना खरीदारी के लिए आते हैं, वापस लौट जाते हैं। संघेड़ा, महलकलां, भदलबढ़, भोतना, धनौला, धौला में पेट्रोल पंप बंद रखे गए है, जिससे पंप मालिकों को करीब दो करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। महलकलां टोल प्लाजा व बड़बर टोल प्लाजा पर धरना लगाया है। टोल प्लाजा कंपनी को पांच दिनों में टोल की पर्ची बिना वाहन गुजरने से अब तक लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है। कृषि सुधार कानून रद करवाने के लिए 31 किसान संगठनों में शामिल सैकड़ों लोगों का संघर्ष जारी है। रेल रोको अनिश्चितकालीन आंदोलन को लेकर सैकड़ों किसान रेलवे स्टेशन पर धरने में शामिल हैं, जिसमें अधिकांश महिलाएं थी। जहां चाय पानी से लेकर दो वक्त के खाने पीने का प्रबंध किया गया। इस दौरान किसानों ने न तो मास्क लगाया और न ही शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया।

chat bot
आपका साथी