सुसरी से तंग लोगों ने गोदाम के समक्ष की नारेबाजी

नजदीकी गांव फरवाही में सुसरी से तंग लोगों ने सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू के प्रांतीय सचिव कामरेड शेर सिंह फरवाही व जसवंत सिंह की अगुआई में सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक पनग्रेन गोदाम के मुख्य गेट के समक्ष धरना देकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:08 PM (IST)
सुसरी से तंग लोगों ने गोदाम के समक्ष की नारेबाजी
सुसरी से तंग लोगों ने गोदाम के समक्ष की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, बरनाला

नजदीकी गांव फरवाही में सुसरी से तंग लोगों ने सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू के प्रांतीय सचिव कामरेड शेर सिंह फरवाही व जसवंत सिंह की अगुआई में सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक पनग्रेन गोदाम के मुख्य गेट के समक्ष धरना देकर नारेबाजी की।

सीटू के प्रांतीय सचिव शेर सिंह फरवाही, जसवंत सिंह, गुरमीत सिंह, बलदेव सिंह बाजवा ने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक बने पनग्रेन के गोदाम में से सुसरी लोगों के घरों में आने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात के समय तो सुसरी की तादाद में इजाफा होता है। यह सुसरी लोगों के खाने, पानी आदि में गिरने सहित सोते समय बिस्तर में चली जाती हैं।

नेताओं ने कहा कि पनग्रेन के इंचार्ज से इस समस्या संबंधी बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में दवा डालकर गांव वासियों को सुसरी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। नेताओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह में सुसरी से छुटकारा न मिला तो पनग्रेन के गोदाम के समक्ष धरना दिया जाएगा। इस मौके पर जग्गर सिंह, हरी सिंह, गुरपाल सिंह, हरजिदर सिंह, महिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी