कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों में रहकर मनाएं ईद

ईद का त्योहार भारत में हर वर्ष काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:43 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:43 PM (IST)
कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों में रहकर मनाएं ईद
कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों में रहकर मनाएं ईद

जागरण संवाददाता, बरनाला

ईद का त्योहार भारत में हर वर्ष काफी धूमधाम से मनाया जाता है। ईद उल फितर मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इसे रमजान के पाक माह में मनाया जाता है। मुस्लिम फ्रंट पंजाब के जिला प्रधान हंस मोहम्मद ने कहा है कि इस वक्त कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक, संक्रमण की तीसरी लहर का भी अंदेशा है। लिहाजा हालात की नजाकत को देखते हुए ईद की नमाज अपने घरों में ही पढ़ी जाए तो बेहतर है।

ईदगाह इंतजाम कमेटी के प्रधान डाक्टर मोहम्मद हमीद ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर चल रही और रोज हजारों केस कोरोना के सामने आ रहे हैं। मौतें भी हो रही है। पिछले साल भी हमने घरों में ही ईद की नमाज अदा की थी। बीमारी का डर अब भी मौजूद है। वह सभी लोगों से अपील करते हैं कि ईद वाले दिन घरों में रहकर ही ईद मनाई जाए।

मोहम्मद रफी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण परिस्थिति बेहद चिंताजनक है। ईद-उल-फितर पर सभी प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मस्जिदों में गाइडलाइन के अनुरूप फासले यानी शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए नमाज अदा करें।

मोहम्मद फैयाज ने कहा कि कोरोना की कठिन परिस्थिति को देखते हुए सभी ईद-उल-फितर का त्योहार सादगी से मनाएं।

chat bot
आपका साथी