पटियाला रैली के लिए पेंशनर्स को किया लामबंद

गांव ठीकरीवाला के समूह मुलाजिमों-पेंशनर्स की बैठक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठीकरीवाला में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:11 PM (IST)
पटियाला रैली के लिए पेंशनर्स को किया लामबंद
पटियाला रैली के लिए पेंशनर्स को किया लामबंद

संवाद सहयोगी, बरनाला

गांव ठीकरीवाला के समूह मुलाजिमों-पेंशनर्स की बैठक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठीकरीवाला में हुई। बैठक को संबोधित करते मुलाजिम नेता कर्मजीत बीहला, राजीव कुमार, तरसेम भट्ठल, अनिल कुमार, हरिदर कुमार ने सभी मुलाजिमों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। गांव के मुलाजिम नेता डा. दर्शन सिंह, मास्टर सुरजीत सिंह, बलवंत भुल्लर, हरविदर सिंह, सुखविदर सिंह ने कहा कि 29 जुलाई को पटियाला में मुलाजिमों-पेंशनर्स के हो रहे इक्ट्ठ में गांव ठीकरीवाला की शमूलियत एतिहासिक होगी। इस संबंधी सात सदस्यीय कमेटी गठित करके घर-घर जाकर समूह मुलाजिमों को रैली में पहुंचने संबंधी व बसों के प्रबंध करने संबंधी ड्यूटियां लगाई गई। स्टेज संचालन लखवीर ने किया। रसपाल सिंह ,नाजम सिंह, मनजीत सिंह, मनिदर सिंह, मघ्घर सिंह, दर्शन चीमा, रघवीर प्रशाद, गुरगीत सिंह, बलवीर सिंह, गुरदियाल सिहं, चरणजीत सिंह, जोगिदर सिंह, दर्शन सिंह, रघबीर सिंह, गुरजीत सिंह, रेश्म सिंह, परमिदर सिंह, जगजीत सिंह, बलदेव सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी