पोल्ट्री फार्म बनाने का विरोध, निर्माण कार्य रुकवाया

बरनाला-बठिडा मुख्य मार्ग पर गांव धौला को जाती लिक रोड के नजदीक बन रहे पोल्ट्री फार्म के विरोध में गुरुद्वारा सोहियाणा साहिब में ग्राम पंचायत सहित खुड्डी पत्ती धौला फतेहपुर पिडी धौला आदि गांवों की पंचायतों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 02:55 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 02:55 PM (IST)
पोल्ट्री फार्म बनाने का विरोध, निर्माण कार्य रुकवाया
पोल्ट्री फार्म बनाने का विरोध, निर्माण कार्य रुकवाया

संवाद सहयोगी, बरनाला

बरनाला-बठिडा मुख्य मार्ग पर गांव धौला को जाती लिक रोड के नजदीक बन रहे पोल्ट्री फार्म के विरोध में गुरुद्वारा सोहियाणा साहिब में ग्राम पंचायत सहित खुड्डी पत्ती धौला, फतेहपुर पिडी धौला आदि गांवों की पंचायतों की बैठक हुई। अकाली नेता दर्शन सिंह फतेहपुर, समाजसेवी तरसेम सिंह, प्रधान स्वर्ण सिंह, मैनेजर गुलजार सिंह, जसकरण सिंह, मक्खन सिंह, गुरतेज सिंह, दर्शन सिंह, जसपिदर कौर, कुलदीप सिंह, कुलविदर सिंह ने कहा कि क्षेत्र निवासियों को बिना किसी सूचना के गुप्त तौर पर प्रबंधकों द्वारा पोल्ट्री फार्म लगाया जा रहा है। गांव में पहले से बने पोल्ट्री फार्मों से बड़ी गिनती में पैदा हुई मक्खियां, मच्छर, गंदगी ने गांववासियों का जीना दुश्वार कर दिया है। किसान मक्खियों से दुखी होकर अपने खेतों में जाने में असमर्थ हैं। नए लगाए जा रहे पोल्ट्री फार्म के नजदीक ही श्री गुरु तेग बहादुर की चरण छोह गुरुद्वारा सोहियाणा साहिब पातशाही नौवीं धौला व गुरुद्वारा अड़ीसर साहिब हैं जहां रोजाना बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक होने आती है व हर माह बड़े धार्मिक समागम आयोजित किए जाते हैं। यदि गुरुद्वारा साहिब के नजदीक पोल्ट्री फार्म लग गया तो इसकी बदबू व मक्खियों के कारण गुरुद्वारा साहिब के चलते लंगरों में श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। समूह गांव निवासियों ने जिला प्रशासन व पंजाब सरकार से मांग करते कहा कि धार्मिक स्थलों के नजदीक लगाए जा रहे इस पोल्ट्री फार्म को बंद करवाया जाए। गांव वासियों व पंचायत नुमाइंदों ने पोल्ट्री फार्म इमारत के चल रहे निर्माण कार्य को भी मौके पर पहुंचकर बंद करवाया।

इस मौके पर भगवान दास, दविदर सिंह, मोहन सिंह, दर्शन सिंह, कमलजोत सिंह, बलदेव सिंह, सुरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, कौर सिंह, गुरमेल सिंह, मिट्ठू सिंह, हरपाल सिंह, कौर सिंह, ठाकुर सिंह, जगराज सिंह आदि उपस्थित थे।

पोल्ट्री फार्म में हाजिर कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि बरनाला एग्रो फूड इंडस्ट्रीज द्वारा पोल्ट्री फार्म लगाया जा रहा है। पोल्ट्री फार्म पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की हिदायत अनुसार लगाया जा रहा है। मान्यता लेने के लिए अप्लाई किया गया है।

chat bot
आपका साथी