छात्रों को लिनियर इक्वेशन गतिविधि करवाई

आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्रों को लिनियर इक्वेशन गणित विषय की गतिविधि करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:27 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:27 PM (IST)
छात्रों को लिनियर इक्वेशन गतिविधि करवाई
छात्रों को लिनियर इक्वेशन गतिविधि करवाई

संवाद सूत्र, बरनाला

आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्रों को लिनियर इक्वेशन गणित विषय की गतिविधि करवाई गई। मैडम मोनिका ने छात्रों को दैनिक जीवन में प्रयोग में आने वाली चीजों को दिखाकर उदाहरण स्वरूप समझाया। छात्रों ने इस गतिविधि को करते हुए कक्षा में मनोरंजन भी किया व गणित जैसे विषय को आसानी से समझा। प्रिसिपल शशिकांत मिश्रा व कोआर्डिनेटर रेणु सिगला ने कहा कि इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का संपूर्ण विकास होता है व उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। ----------------

वाईएस स्कूल के छात्र मधुर बांसल का आइआइटी कानपुर में हुआ सिलेक्शन

जागरण संवाददाता, बरनाला

वाईएस स्कूल के छात्र मधुर बांसल का चयन आईआईटी कानपुर में हुआ है। मधुर बांसल ने 2021 में विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा उतीर्ण की थी। मधुर ने जेईई के प्रवेश परीक्षा में विषय डाटा साइंस तहत आल इंडिया में 1280वां रैंक हासिल कर आईआईटी कानपुर में प्रवेश पाया। वाईएसपी हमेशा से ही छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करता रहा है। जिसका सुख:द परिणाम मधुर बांसल के रूप में मिला है। वाईएसपी से प्राप्त की शिक्षा मधुर की सफलता में मील का पत्थर साबित होगा।

chat bot
आपका साथी