आइजी व एसएसपी ने शहीद पुलिस कर्मचारियों को किया नमन

अमनदीप राठौड़ महमूद मंसूरी बरनाला देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:44 AM (IST)
आइजी व एसएसपी ने शहीद पुलिस कर्मचारियों को किया नमन
आइजी व एसएसपी ने शहीद पुलिस कर्मचारियों को किया नमन

अमनदीप राठौड़, महमूद मंसूरी, बरनाला :

देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आइजी पटियाला रेंज जतिदर सिंह औलख बुधवार को जिला प्रबंधकीय परिसर में पहुंचे। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद आइजी ने कहा कि 21 अक्टूबर पूरे हिदुस्तान में पुलिस कमेमरेशन-डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरे भारत में देश व देशवासियों की हिफाजत के लिए बलिदान देने वाले पुलिस अफसरों व जवानों को श्रद्धांजलि भेंट की जाती है। उन्होंने मौजूद जवानों को पूरी मेहनत, लगन व ईमानदारी से ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया व कहा कि पंजाब पुलिस ने हर मोर्चे में आगे होकर जंग लड़ी है, इसलिए वह बलिदान देने वाले जवानों की कायम की गई मिसाल को बरकरार रखें।

एसएसपी संदीप गोयल ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि सीमा की रक्षा करते हुए दस पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। उस समय सीमा पर चीन की सेना से लड़ते हुए वीर गति प्राप्त करने वाले पुलिस के जवानों को नमन किया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस पूरे भारत में हमारे पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों का आभार व्यक्त करने का दिन है। एसएसपी ने बताया नशे के खिलाफ जागरूक करने वाले दो सौ फ्लैक्स बोर्ड लगाए जाएंगे। एक लाख मास्क भी बांटने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इस मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों को भी आइजी, एसएसपी सेशन जज वरिदर अग्रवाल, डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका, एएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर सेशन जज वरिदर अग्रवाल, डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका, एडीसी आदित्य डेचवाल, एसडीएम वरजीत वालिया, एसपीएच हरवंत कौर, एसपी डी सुखदेव सिंह विर्क, एसपी पीबीआई जगविदर सिंह, डीएसपी हेडक्वाटर विलियम जेजी, डीएसपी सुखदेव सिंह ढींडसा, डीएसपी लखवीर सिंह टीवाना, डीएसपी बलजीत बराड़, सीआइए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, थाना सिटी-1 के इंस्पेक्टर रुपिदरपाल सिंह, सिक्योरिटी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह, पीएसओ एसएसपी एएसआई गुरदीप सिंह धनेसर, रीडर गुरमेल सिंह, सब इंस्पेक्टर गगनदीप कौर के अलावा अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे। आइजी व एसएसपी संदीप गोयल ने कहा कि दैनिक जागरण का पुलिस पर निकाला गया विशेषांक बहुत ही सराहनीय है। देश के लिए शहीद हुए पुलिस कर्मी

हवलदार भूपिदर सिंह निवासी बरनाला, बाल कृष्ण बरनाला, जरनैल सिंह निवासी बरनाला, सिपाही करनैल सिंह निवासी बरनाला, पीएचजी बलवंत सिंह निवासी बरनाला, पीएचजी बलदेव सिंह निवासी बरनाला, पीएचजी हरनेक सिंह बरनाला, परसा सिंह बरनाला, हवलदार नारंग सिंह, पीएचजी जगराज सिंह, सिपाही गुरजीत सिंह बरनाला, बलदेव सिंह बरनाला, एसपीओ हरनाम सिंह बरनाला, पीएचजी मग्घर सिंह बरनाला, एसपीओ बलवंत सिंह, गुरचरन सिंह बरनाला, एसपीओ अमर सिंह, हरनेक सिंह, गुरचरन सिंह, पीएचजी उजागर सिंह, सिपाही हरनेक सिंह, सिपाही सुखविदर सिंह, मुख्त्यार सिंह, चमकौर सिंह, राजविदर सिंह, शिगारा सिंह, काका सिंह।

नशे के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई सराहनीय

नशे की ओवरडोज से मरे 26 वर्षीय पंजाबी सिंगर गगनदीप सिंह के पिता सुखदेव सिंह व माता सुखविदर कौर निवासी महलकलां ने कहा कि मेरा एकलौता बेटा गगनदीप सिंह नशे की दलदल में फंस गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। परंतु एसएसपी संदीप गोयल व एएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से निकालने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ कारवाई करके उनको सलाखों के पीछे धकेला है, उससे हम बेहद खुश हैं। क्योंकि अब अनेकों घर उजड़ने से बच जाएंगे।

chat bot
आपका साथी