धरने में नहीं दिया समर्थन तो की मारपीट, मामला दर्ज

थाना धनौला पुलिस ने अवतार सिंह की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 03:38 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 03:38 PM (IST)
धरने में नहीं दिया समर्थन तो की मारपीट, मामला दर्ज
धरने में नहीं दिया समर्थन तो की मारपीट, मामला दर्ज

हेमंत राजू, बरनाला

थाना धनौला पुलिस ने अवतार सिंह की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पीड़ित अवतार सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह जय सिंह एंड कंपनी टोल प्लाजा बडबर पर लाइन इंचार्ज है। टोल पर किसान यूनियन का धरना लगने के कारण कंपनी का कार्य बंद पड़ा है। वह 35 मुलाजिम हैं जो 40 प्रतिशत वेतन पर कार्य करने के लिए सहमत हैं जबकि 15-20 मुलाजिम पूरे वेतन की मांग कर रहे हैं व धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे गुरसेवक सिंह उर्फ घुल्ला उन्हें भी अपने साथ धरने में बैठने को कहते हैं कितु उसने मना कर दिया। सोमवार रात आठ बजे अपनी ड्यूटी रोजाना की तरह खत्म करके बाहर आया तो गुरसेवक सिंह, जसविदर सिंह, अमनदीप सिंह निवासी बडबर, गुरप्रीत सिंह निवासी लौंगोवाल के अलावा दो अन्य युवकों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने अवतार सिंह की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

---------------------

कचहरी के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी बरनाला : थाना सिटी-2 की पुलिस ने सतनाम सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। सतनाम सिंह ने बताया कि वह 20 मई को अपनी मोटरसाइकिल नंबर पीबी-29वाइ-4861 पर सवार होकर किसी काम संबंधी एसडीएम दफ्तर कचहरी में आया था। कचहरी के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी की। वापस लौटा तो मोटरसाइकिल नहीं थी। उसे पता चला कि पहले भी कचहरी के बाहर से पीबी-19के-5543 व स्कूटर नंबर पीबी-19एल-5145 चोरी हुए हैं। पुलिस ने सतनाम की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी