मायके से 12 लाख नहीं लाने पर पति ने वीडियो इंटरनेट पर डज्ञली, केस दर्ज

संवाद सूत्र बरनाला माता पिता से 12 लाख व दहेज नहीं लाने पर पति ने अपनी ही पत्नी की फेक आइ बनाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:52 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 01:44 AM (IST)
मायके से 12 लाख नहीं लाने पर पति ने वीडियो इंटरनेट पर डज्ञली, केस दर्ज
मायके से 12 लाख नहीं लाने पर पति ने वीडियो इंटरनेट पर डज्ञली, केस दर्ज

संवाद सूत्र, बरनाला :

माता पिता से 12 लाख व दहेज नहीं लाने पर पति ने अपनी ही पत्नी की फेक आइडी बनाकर फोटो वायरल कर दी, पति की इस हरकत के बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाना ठुल्लीवाल में केस दर्ज करवा दिया। मनप्रीत कौर निवासी कुरूड़ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी एक जनवरी 2019 को सुखदीप सिंह निवासी वजीगढ़ रोनो थाना अहमगढ़ जिला संगरू से हुई थी। आइलेट्स करने के चलते ससुराल परिवार ने विदेश जाने का सभी खर्च करना था, लेकिन शादी में भी सभी खर्च उसके माता-पिता ने ही किया। शादी के बाद उसका लगाया गया वीजा रिजेक्ट हो गया। दूसरी बार फिर से उसका वीजा रिजेक्ट हो गया। इसके बाद उसका पति 12 लाख रुपये लाने की जिद करने लगा, जब उसके माता-पिता ने पैसे नहीं दिए तो फेसबुक पर एक फेक आइडी बनाकर उसमें सभी फोटो डालकर उसको बदनाम करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि ससुराल परिवार दहेज की निरंतर मांग करता आ रहा है, जिसके कारण वह और उसके माता-पिता परेशान हो चुके हैं। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी