सांझा फ्रंट की भूख हड़ताल जारी दो सप्ताह से जारी

बरनाला जिला प्रबंधकीय परिसर स्थित एसडीएम दफ्तर के समक्ष पंजाब एंड यूटी मुलाजिम धरने पर बैठे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:27 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:27 PM (IST)
सांझा फ्रंट की भूख हड़ताल जारी दो सप्ताह से जारी
सांझा फ्रंट की भूख हड़ताल जारी दो सप्ताह से जारी

संवाद सूत्र, बरनाला : जिला प्रबंधकीय परिसर स्थित एसडीएम दफ्तर के समक्ष पंजाब एंड यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में संयुक्त फ्रंट द्वारा पंजाब यूनियन के आह्वान पर 15 दिवसीय भूख हड़ताल 28 सितंबर को भी 14वें दिन में दाखिल हो गई। इस मौके पर जगवंत सिंह, महिदर सिंह, गुरजंट सिंह, जगविदर पाल, नाहर सिंह, सरुप राम हमीदी, हमीर सिंह, विजय कुमार, मोहन लाल, अमरीक सिंह, चमकौर सिंह, लखविदर सिंह, बसंत सिंह, दर्शन सिंह व सुखवंत सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही हैं। जिसको अब बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब के विभिन्न विभागों में काम कर रहे विभिन्न कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने प्रति सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को सरकार द्वारा जल्द ना माना गया तो वह तीखा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी