वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

बुजुर्गों की सेहत संभाल संबंधी राष्ट्रीय प्रोग्राम के तहत सेहत विभाग द्वार हंल्पलाइन नंबर जारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:02 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:02 PM (IST)
वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

संवाद सहयोगी, बरनाला

बुजुर्गों की सेहत संभाल संबंधी राष्ट्रीय प्रोग्राम के तहत सेहत विभाग द्वारा सीनियर सिटीजंस को मुफ्त सेहत सुविधाएं दी जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा स्त्री व बाल विकास विभाग द्वारा हेल्प एज इंडिया के सहयोग से बुजुर्गों की मदद के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर-14567 जारी किया गया है। यह हेल्पलाइन नंबर सीनियर सिटीजन की मदद व सहयोग के लिए जारी किया गया है।

डा. औलख ने बताया कि जिला बरनाला में सीएमओ को इस संबंधी पत्र जारी कर दिया गया है कि कोई भी बुजुर्ग जिले के किसी भी सेहत केंद्र में आता है तो उसे मुफ्त डाक्टरी सहायता दी जाए। यदि उसे किसी तरह की मदद की जरूरत है तो उसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर-14567 पर दी जाए। जिला परिवार भलाई अफसर कम नोडल अफसर डा. नवजोतपाल सिंह भुल्लर ने बताया कि इस संबंधी सीनियर मेडिकल अफसर तपा, धनौला, महल कलां, बरनाला व शहरी डिस्पेंसरी संधू पत्ती, प्रेम नगर को सीनियर सिटीजंस की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर संबंधी बोर्ड लगाने को कहा गया है। इससे संबंधित विभाग व एनजीओ द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद बुजुर्गों को सहायता मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी