तपा में 55 डाक्टरों व सेहत वर्करों ने लगवाई वैक्सीन

सब डिवीजनल अस्पताल तपा में सीनियर मेडिकल अधिकारी डाक्टर जसबीर सिंह औलख के नेतृत्व में मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ के 55 सदस्यों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:58 PM (IST)
तपा में 55 डाक्टरों व सेहत वर्करों ने लगवाई वैक्सीन
तपा में 55 डाक्टरों व सेहत वर्करों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी तपा, बरनाला : सब डिवीजनल अस्पताल तपा में सीनियर मेडिकल अधिकारी डाक्टर जसबीर सिंह औलख के नेतृत्व में मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ के 55 सदस्यों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।

एसएमओ जसवीर औलख ने भी कोरोना का टीका लगवाया। एसएमओ डाक्टर जसवीर औलख व गौतम रिशी ने कहा कि पहले दिन पांच सेहत कर्मचारियों को टीका लगाया गया था व अब तक अस्पताल के 55 अधिकारियों व कर्मचारियों को टीका लगाया गया है। भदौड़ में भी एसएमओ डाक्टर प्रवेश कुमार समेत 12 सेहत कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया गया है। आईएमए ने की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील

आइएमए संगरूर के पैटर्न व सिगला अस्पताल के सर्जिकल स्पेशलिस्ट डा. केजी सिगला व डा. रेनू सिगला ने जिला निवासियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। न्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाकर फ्रंट लाइन वर्करों ने लोगों का डर दूर किया है।

सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों द्वारा सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचकर वैक्सीन इंजेक्शन लगवाया है। आने वाले दिनों में भी बाकी हेल्थ वर्करों को इंजेक्शन लगाया जाएगा। इसलिए जरूरी है कि बगैर किसी घबराहट व अफवाह से बचकर कोविड वैक्सीन लगवाया जाए। आइएमए के प्रधान डा. मनदीप सिंह व सचिव डा. सुमित गोयल तथा डा. विनोद कुमार ने कहा कि यह वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। इस मौके र्आइएमए के उप प्रधान डा. अमित सिगला व डा. जगमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें इंजेक्शन लगवाकर गर्व महसूस हो रहा है। इसके अलावा डा. प्रमोद कुमार, डा. विदरपाल, डा. संजीव जिदल, डा. राहुल, डा. हरबंस सिंह, डा. गर्चा, डा. एचएस बाली, डा. पीएस कलेर, डा. रविदरनाथ द्वारा वैक्सीन लगवाकर सेहत कर्मचारियों व वर्करों को तुरंत इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी