सेहत मंत्री ने राइजिग मेन लाइन का नींव पत्थर रखा

सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने सोमवार को शहर के सीवरेज पानी की निकासी के लिए राइजिग मेन लाइन का नींव पत्थर रखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:02 PM (IST)
सेहत मंत्री ने राइजिग मेन लाइन का नींव पत्थर रखा
सेहत मंत्री ने राइजिग मेन लाइन का नींव पत्थर रखा

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने सोमवार को शहर के सीवरेज पानी की निकासी के लिए राइजिग मेन लाइन का नींव पत्थर रखा। सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पुराने सीवरेज सिस्टम के कारण पानी की निकासी का बुरा हाल था। नगर कौंसिल तपा की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया था जो सरकार ने पास करके एक करोड़ 68 लाख की लागत वाले निकासी सिस्टम का नींव पत्थर रखा है। इसके साथ ही आठ करोड़ 20 लाख की लागत वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की भी जल्द शुरुआत की जा रही है। इस सड़क को 81 लाख रुपये की लागत से पक्का किया जा रहा है। विधायक पिरमल सिंह खालसा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन अमरजीत धालीवाल, कांग्रेसी नेता अनिल कुमार काला भूत, सीनियर कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा, ट्रक यूनियन प्रधान अशोक भूत, सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन प्रगट सिंह, मार्केट कमेटी के उप चेयरमैन भूपिदर सिद्धू, पवन बतारा, मदन लाल गर्ग, ज्वाहर लाल, निर्भय सिद्धू, धर्मपाल शर्मा, चीनू, वरिदर बांसल, सतपाल, डिपी शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी