सेहत विभाग ने कई जगह किया दवा का छिड़काव

सेहत विभाग की टीमों ने शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर जांच कर दवा का छिड़काव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:35 PM (IST)
सेहत विभाग ने कई जगह किया दवा का छिड़काव
सेहत विभाग ने कई जगह किया दवा का छिड़काव

संवाद सहयोगी, बरनाला

सेहत विभाग की टीमों ने शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर जांच कर दवा का छिड़काव किया गया। सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख ने बताया कि इस मुहिम के तहत सेहत विभाग की दो टीमों ने शिक्षा विभाग एलिमेंटरी व सेकेंडरी, किरत विभाग, युवक सेवाएं विभाग, सूचना व लोक संपर्क विभाग, आबकारी व कर विभाग, डीडीपीओ दफ्तर सहित अन्य दफ्तरों में रखे कूलरों, फ्रिजों व अन्य जगहों पर खड़े पानी की जांच की व दवा का छिड़काव किया। एक टीम को जांच के दौरान कुछ रिहायशी क्षेत्रों से लारवा मिला है। कार्यसाधक अफसर को कार्रवाई संबंधी लिखकर भेजा गया है।

हेल्थ इंस्पेक्टर डा. अरमानदीप सिंह व गुरमेल सिंह ढिल्लों ने बताया कि डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए व मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। प्रकाश सिंह, गुलाब सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी