तीन घरों में मिला मच्छर का लारवा, रिपोर्ट बनाकर भेजी

सेहत विभाग की टीम ने स्थानीय राही बस्ती फौजी बस्ती और प्रेम नगर में पानी की टंकी और अन्य जगह की चेकिग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 04:15 PM (IST)
तीन घरों में मिला मच्छर का लारवा, रिपोर्ट बनाकर भेजी
तीन घरों में मिला मच्छर का लारवा, रिपोर्ट बनाकर भेजी

संवाद सहयोगी, बरनाला

सेहत विभाग की टीम ने स्थानीय राही बस्ती, फौजी बस्ती और प्रेम नगर में पानी की टंकी और अन्य जगह की चेकिग की। पानी की टंकियों में मच्छरों का लारवा मिला है। सेहतकर्मी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि टीम रूटीन चेकिग कर रही है। राही बस्ती, फौजी बस्ती और प्रेम नगर से लारवा मिलना चिताजनक है। इसकी रिपोर्ट डीसी दफ्तर, सीएमओ दफ्तर और नगर कौंसिल दफ्तर में दी गई है। जिनके घरों से लारवा मिला है उनकी सेहत चेक की गई है। सीएमओ डा. जसवीर सिंह औलख ने कहा कि हर घर शुक्रवार को ड्राई डे मनाए। पानी की टंकी, कूलर, फ्रिज की ट्रे व अन्य जगह जहां पर पानी खड़ा रहता है उसे सुखाकर ड्राई किया जाए।

नगर कौंसिल के सेनेटरी इंस्पेक्टर अंकुश कुमार ने बताया कि जिन घरों से लारवा मिला है, उनका चालान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी