सेहत विभाग ने मिलावटी घी के गोदाम के गेट पर चिपकाया नोटिस

बरनाला सेखा रोड़ गली नंबर-5 में मिलावटी घी के गोदाम पर सेहत विभाग की टीम ने सील किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 12:27 AM (IST)
सेहत विभाग ने मिलावटी घी के गोदाम के गेट पर चिपकाया नोटिस
सेहत विभाग ने मिलावटी घी के गोदाम के गेट पर चिपकाया नोटिस

जागरण संवाददाता, बरनाला : सेखा रोड़ गली नंबर-5 में मिलावटी घी के गोदाम पर सेहत विभाग की टीम ने 18 नवंबर देर शाम छापेमारी कर गोदाम को सील कर दिया था, परंतु मंगलवार को डीएचओ डॉ. राज कुमार ने व ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार हरबंस सिंह ने गोदाम मालिक अरुण बांसल के साथ फोन पर गोदाम में पहुंचने की बात कीपरंतु गोदाम मालिक अरुण बांसल पूरा दिन अधिकारियों को टाल-मटोल करता रहा। जबकि उन्होंने गोदाम की चाबी किसी व्यक्ति के द्वारा डीएचओ के पास भेज दी। डीएचओ डॉक्टर राज कुमार ने बताया कि गोदाम मालिक अरुण बांसल ने फोन पर कहा था कि वह मंगलवार को सुबह 10 बजे आएगा व फिर उन्होंने टाल मटोल करते हुए 4 बजे का टाइम दिया, परंतु जब वह 6 बजे तक गोदाम में नहीं आया, तो सेहत विभाग ने अरुण बांसल के गोदाम के गेट पर नोटिस चिपका कर बुधवार को उसे आफिस में पेश होने के लिए कहा है।

डीएचओ डॉक्टर राज कुमार ने बताया कि अगर गोदाम मालिक अरुण बांसल बुधवार को नहीं आया, तो वह लीगल राय लेकर अगली कानूनी कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी