सैलून के लिए एडवायजरी जारी

बरनाला सेहत विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर नइायों के लिए एडवाइजरी जारी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:48 PM (IST)
सैलून के लिए एडवायजरी जारी
सैलून के लिए एडवायजरी जारी

जागरण संवाददाता, बरनाला : सेहत विभाग ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सैलून की सफाई व स्वच्छता बनाए रखने संबंधी विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सैलून के मालिक को यह यकीनी बनाना होगा कि कोई भी स्टाफ जिसमें कोविड-19 (बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि) के लक्षण होने, को काम पर न बुलाया जाएं व उक्त व्यक्ति तुरंत डॉक्टरी सलाह लेकर घर के अंदर रहे। इसी तरह ऐसे लक्षण डाले जाने वाले किसी भी ग्राहक का काम ना किया जाए। सैलून के मालिक यह यकीनी बनाएंगे कि उनकी दुकान-सैलून में अनावश्यक भीड़ ना हो। इसके अलावा सेवाओं लेने के समय ग्राहकों द्वारा संभव हद तक मास्क का प्रयोग किया जाएं, हजामत की दुकान-हेयर-कट सैलून के मालिक व वहां काम करन वाले स्टाफ द्वारा जरुरी तौर पर मास्क का प्रयोग किया जाएं।

chat bot
आपका साथी