सेहत विभाग व नगर कौंसिल डेंगू व मलेरिया से निपटने को तैयार

अमनदीप राठौड बरनाला नगर कौंसिल द्वारा पेस्ट कंट्रोल का कार्य करने के लिए प्राइवेट कंपनि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:13 PM (IST)
सेहत विभाग व नगर कौंसिल डेंगू व मलेरिया से निपटने को तैयार
सेहत विभाग व नगर कौंसिल डेंगू व मलेरिया से निपटने को तैयार

अमनदीप राठौड, बरनाला :नगर कौंसिल द्वारा पेस्ट कंट्रोल का कार्य करने के लिए प्राइवेट कंपनियों की जगह सैनेटरी विभाग के इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंस्पेक्टर अंकुश सिगला ने बताया कि विगत माह पहले पूरे शहर में फॉगिग की गई है व दवा का छिड़काव किया गया है। सैनिटाइज, फॉगिग, दवा का छिड़काव मुहिम जारी है। अब मोहल्लों में निकासी नालियों में काला तेल डालकर छिड़काव किया जाएगा।

घरों में दवा का छिड़काव को लेकर तैयारी कर ली है। इसके साथ 47 लारवां के चालान काटे गए हैं। सेहत विभाग द्वारा लारवा मिलने पर लगातार चालान काटे जा रहे हैं।

कोरोना महामारी के बीच बरसात का मौसम आने पर इस बार मच्छरों से होने वाली बीमारी को रोकने के लिए किए जाने वाले अभियानों को सेहत विभाग व नगर कौंसिल द्वारा कमर कस ली है। लंबे समय तक लॉकडाउन व कोरोना से जूझने के बावजूद जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। जिला प्रशासन के नेतृत्व में सेहत विभाग व नगर कौंसिल ने तैयारी पूरी कर ली है।

लोगों को मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू के प्रति किया जा रहा जागरूक : डॉ. मनीष

सरकारी अस्पताल बरनाला के डॉक्टर मनीष कुमार ने बताया कि अब तक करीब 3587 घरों में सर्वे किया गया है। लोगों को घरों में ड्राई रखने से लेकर मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 3587 घरों में सर्वे के दौरान 47 घरों में लारवा पाया गया है। रोजाना सर्वे किया जा रहा है व प्रतिदिन 100 से 150 तक घरों का सर्वे किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी