अध्यापकों की मेहनत सदका पंजाब शिक्षा क्षेत्र में अग्रणीय

राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल शिक्षा क्षेत्र में की गई ताजा दर्जाबंदी के तहत देश में पंजाब की तरफ से पहला स्थान हासिल करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा विभाग को बधाई दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 05:49 PM (IST)
अध्यापकों की मेहनत सदका पंजाब शिक्षा क्षेत्र में अग्रणीय
अध्यापकों की मेहनत सदका पंजाब शिक्षा क्षेत्र में अग्रणीय

संवाद सहयोगी, बरनाला

राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल शिक्षा क्षेत्र में की गई ताजा दर्जाबंदी के तहत देश में पंजाब की तरफ से पहला स्थान हासिल करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा विभाग को बधाई दी गई।

वर्चुअल समागम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में अन्य सुधार भी जारी रखे जाएंगे ताकि विद्यार्थी किसी स्ट्रीम में पीछे न रहें। शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला ने कहा कि राज्य ने शिक्षा के क्षेत्र में जहां अन्य पक्षों में सुधार किया है वहीं टीचर ट्रांसफर पालिसी पारदर्शिता से लागू की गई है। डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका ने कहा कि गर्व की बात है कि अध्यापकों की मेहनत सदका पंजाब देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में मोहरी राज्य बना है। उप जिला शिक्षा अफसर हरकंवलजीत कौर, उप जिला शिक्षा अफसर एलीमेंटरी वसुंधरा कपिला, जिला मैंटर खेल सिमरनदीप सिंह, कमलदीप, महिदरपाल, बिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी