पीएम आवास योजना के तहत 53 नए मकान लाभार्थियों को सौंपे

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अधीन बनाए गए मकान जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इस योजना अधीन मकान बनाने के लिए •ारूरतमंदों को जहां 1.

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:31 PM (IST)
पीएम आवास योजना के तहत 53 नए मकान लाभार्थियों को सौंपे
पीएम आवास योजना के तहत 53 नए मकान लाभार्थियों को सौंपे

जागरण संवाददाता, बरनाला : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अधीन बनाए गए मकान जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इस योजना अधीन मकान बनाने के लिए •ारूरतमंदों को जहां 1.20 लाख रुपये की राशि दी जाती है, वहीं 90 दिहाड़ियों का मेहनताना भी दिया जाता है।

डिप्टी कमिशनर तेज प्रताप सिंह फुलका ने बताया कि विगत वर्ष लक्ष्य के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्कीम के अंतर्गत जिला बरनाला ने 54 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य मुकम्मल कर लिया है। जिला बरनाला के टारगेट अधीन ब्लाक बरनाला अधीन 14 घर, ब्लाक शैहणा अधीन 20, ब्लाक महलकलां अधीन 20 घर चयनित किए गए हैं। कुल 54 घरों में शैहणा के एक लाभार्थी ने घर न बनाने की इच्छा के साथ किश्त वापस की बाकी 53 घरों का काम मुकम्मल हो चुका है। इसके अलावा आवास पल्स पोर्टल पर जिला बरनाला के गांवों स. संबंधित 3656 घरों को रजिस्टर किया गया है, जिनकी वैरीफिकेशन का काम चल रहा है। सरकार की प्रवानगी और लक्ष्य मिलने पर योग्य घरों को मंजूर करने का काम शुरू किया जाएगा।

इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी को एक लाख 20 हजार रुपये तीन किश्तों में दिए जाते हैं। पहली किश्त 30 हजार रुपये मकान शुरू करने समय पर, दूसरी किश्त 72 हजार रुपये लैंटर डालने तक और तीसरी किश्त 18 हजार रुपये घर मुकम्मल होने के बाद दिए जाते हैं। इसके अलावा अपने घर में काम करने पर मनरेगा के अंतर्गत 90 दिहाड़ियों का मेहनताना दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जरूर पूरा किया जाए।

chat bot
आपका साथी