जिम, सप्लीमेंट स्टोर मालिकों ने जिम खोलने की इजाजत मांगी

स्थानीय जिम व सप्लीमेंट स्टोर के मालिकों ने 200 के करीब युवाओं सहित चिटू पार्क में बैठक की व जिम खोलने संबंधी ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:13 PM (IST)
जिम, सप्लीमेंट स्टोर मालिकों ने जिम खोलने की इजाजत मांगी
जिम, सप्लीमेंट स्टोर मालिकों ने जिम खोलने की इजाजत मांगी

संवाद सहयोगी, बरनाला

स्थानीय जिम व सप्लीमेंट स्टोर के मालिकों ने 200 के करीब युवाओं सहित चिटू पार्क में बैठक की व जिम खोलने संबंधी ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिम मालिकों ने मांग की कि उन्हें सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक जिम व स्टोर खोलने की इजाजत दी जाए ताकि वह कम से कम अपना मासिक किराया व अन्य खर्च भर सकें। उन्होंने कहा कि वह हर घंटे केवल दस लोगों को जिम में दाखिल करेंगे व उसमें 45 मिनट जिम व 15 मिनट सैनिटाइज करके दूसरी रोटेशन शुरू करेंगे। चिटू पार्क में पहुंचे सीनियर अकाली नेता दविदर सिंह बेहला ने जिम व स्टोर मालिकों से उनकी मांगें जानकार तुरंत डिप्टी कमिश्नर को फोन किया कितु डीसी व एसडीएम शनिवार होने के चलते छुट्टी पर थे। उन्होंने तहसीलदार को जिम मालिकों व स्टोर मालिकों सहित ज्ञापन दिया। दविदर सिंह बेहला ने विश्वास दिलाया कि वह सोमवार को डिप्टी कमिश्नर से बातचीत करके जिम व स्टोर मालिकों की मांगों का हल करवाने का पूरा प्रयत्न करेंगे।

chat bot
आपका साथी